
शादी का झांसा देकर, सालों तक किसी को समझने के बहाने उसका आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण करने के मामले पिछले कुछ वर्षों में बहुत बढ़े हैं। ऐसा कुछ भी होने के बाद, पुरुष हो या महिला, जो भी अपने रिश्ते को लेकर गंभीर होगा, उसके पास पछताने या कानून का सहारा लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ संकेतों को ध्यान में रखकर आप इस स्थिति से आसानी से बच सकते हैं। यह वह 5 संकेत जो बताते हैं कि आपका प्रेमी आपसे शादी करना ही नहीं चाहता और सिर्फ आपका शोषण कर रहा है। अगर आप इनमें से कोई भी संकेत देखते हैं, तो समझ लीजिए कि वह सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहा है।
ज़रूर पढ़ें – 7 चीजें जो आप बार-बार माफी मांगने से खो देते हैं
1आपको शादी के लिए हमेशा गिड़गिड़ाना पड़ता है
इस बात में कोई दो राय नहीं कि चाहे महिला हो पुरुष, कुछ लोग अपने प्रेम-संबंधों को लेकर बहुत भावुक होते हैं। खासतौर पर, वो लोग जो अपने साथी पर खुद से ज्यादा विश्वास करके उसे अपना सब कुछ सौंप देते हैं। ऐसे प्रेमी, हर कीमत पर अपने साथी से विवाह-संबंध में बंधना चाहते हैं।
लेकिन समस्या यह होती है कि वह अपने दिल की बात समय पर कह ही नहीं पाते। जब भी वह बात करते हैं, उनका साथी उग्र हो जाता है और इसी शर्मिंदगी से बचने के लिए वह बात करना ही छोड़ देते हैं। लेकिन, जब पानी सिर तक पहुँच जाता है, तो अपने आत्मसम्मान के लिए उन्हें शादी के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है।
मेरी सलाह में, अगर निर्धारित अवधि के बाद भी शादी की बात करने पर आपका साथी बिगड़ जाता है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह सिर्फ आपका शोषण कर रहा है। ध्यान रखें, अगर किसी भी चीज को आप अपनी मज़बूरी बना लेंगे, तो उसके लिए आपको गिड़गिड़ाना अवश्य पड़ेगा, फिर चाहे वह नशा हो या प्यार।
इसलिए अगर आपको लगे कि किसी इंसान से अपने रिश्ते को जिंदा रखने के लिए आपको गिड़गिड़ाना पड़ रहा है, तो ऐसे रिश्ते का टूट जाना ही बेहतर होता है।
2मुझे सही समय का इंतज़ार है
वैसे तो, सही समय पर ही शादी करनी चाहिए क्योंकि इस रिश्ते की नीव जितनी मजबूत होगी, उतना बढ़िया रहता है। जल्दबाज़ी में लिया गया कोई भी फैसला, आगे चलकर मुश्किलों को बढ़ा देता है। लेकिन, अगर आपका साथी हर बार यह कहे कि किसी खास लक्ष्य के बाद वह शादी कर लेगा, और उस लक्ष्य को पाने पर, वह फिर किसी नए लक्ष्य का बहाना बनाकर विवाह के फैसले को टालता रहे, तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह आपसे शादी करना ही नहीं चाहता। हर बार परिस्थितियों का बहाना बनाकर आपके शादी के आवेदन को टालने वाले व्यक्ति से उम्मीद रखना ही बेकार है। ऐसा व्यक्ति कभी आपसे शादी नहीं करेगा।
ज़रूर पढ़ें – अस्वीकृति से निपटना और ज़िन्दगी में आगे बढ़ना
3चलो कुछ समय के लिए शादी किए बिना एक साथ रहते हैं
अगर आपका साथी वास्तव में शादी करना चाहता है, तो वह सीधा शादी करेगा, न कि शादी से पहले कुछ पल इकट्ठे रहने का आवेदन। इस तरह की मांग करने वाले कभी शादी के लिए गंभीर नहीं होते। इस तरह के आवेदन के दो ही मकसद होते हैं –
- शारीरिक, मानसिक, एवं आर्थिक शोषण
- विवाह के फैसले को या उस विषय में हो रही बातचीत को जब तक हो सके स्थगित करना
जरा सोचिए तो सही ! अगर कोई आपको पसंद करता है, तो उसे परीक्षण की आवश्यकता क्यों है? हम इंसान हैं, कोई मशीन नहीं, जिसे खरीदने से पहले टेस्ट किया जाए।
अगर आपका साथी भी ऐसे आवेदन करता है, तो उससे पीछे हट जाने में ही भलाई है क्योंकि वह आपके और आपसे रिश्ते दोनों के बारे में गंभीर नहीं है।
4सही समय आने पर मैं खुद परिवार से बात करुंगा/करूंगी
हम 21वी सदी में हैं। इस सदी में प्यार-संबंध बनाना किसी वेबसाइट पर ईमेल खाता बनाने जितना आसान हो गया है। इस बात में भी कोई हैरानी नहीं है कि 95% प्रतिशत प्रेम-संबंध सिर्फ मौज़ मस्ती के लिए बनाए जाते हैं। केवल 5 प्रतिशत संबंध ही ऐसे होते हैं, जो कुछ हद तक सच्चे और लम्बे चलने वाले होते हैं।
इसी 5 प्रतिशत में से कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनको समाज की नज़र से बचा कर रखा जाता है। हर बार परिवार से इस रिश्ते के बारे में बात करने पर जोर देने पर, अगर आपका साथी सही समय का बहाना बनाकर टालता रहे, तो समझ लेना चाहिए कि वह आपसे शादी करना ही नहीं चाहता।
जब इसे परिवार से छुपाया जाता है, तो इसके पीछे भी दो कारण होते हैं।
- इस बात का पहले से पता होना कि यह रिश्ता परिवार को मंज़ूर नहीं होगा। ना-मंजूरी का कारण कोई भी हो सकता है।
- रिश्ता सिर्फ मौज़-मस्ती के लिए बना है और आपके साथी को आप में जीवन-साथी दिखाई ही नहीं पड़ता।
ऐसी परिस्थिति में, आपको ज्यादा उम्मीद न रखकर, उस रिश्ते को वही समाप्त कर देना चाहिए।
ज़रूर पढ़ें – धोखा खाने के बाद भी हम उस व्यक्ति से रिश्ता क्यों बनाए रखते हैं
5सगाई होने के बाद शादी की तारीख को यथासंभव स्थगित करते रहना
यह उन जोड़ों के लिए है, जिनकी सगाई और शादी की तारीख में कई वर्षों का फर्क होता है अर्थात सगाई होने के बाद भी, शादी की तारीख को कई सालों बाद की चुना जाता है। उसके बाद, जब शादी की तारीख नज़दीक आती है, तो कोई न कोई बहाना बनाकर उसे और आगे टाल दिया जाता है।
यहाँ आपको ध्यान रखना चाहिए कि हम अक्सर गैर-जरूरी चीजों को ही स्थगित करते हैं अर्थात जो हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं होती, हम उन चीजों को अहमियत नहीं देते। ऐसे में, अगर आपका साथी आपसे शादी की तारीख को, जो सालों बाद आई है, टाल रहा है, तो आपको समझ लेना चाहिए कि इस रिश्ते की उसे अहमियत ही नहीं है और उसकी प्राथमिकताएं कुछ और हैं।
क्या इस विषय में आपका कोई प्रश्न हैं ? हमारे विशेषज्ञ से ज़रूर पूंछे।